शुभम शुक्ला ने रेस्टोरेंट मालिक के साथ बनाया हत्या का प्लान
फै़याज़ सागरी
स्टाफ नर्स बना रही थी शादी का दबाब इसलिये नर्स की हत्या का बनाया गया प्लान शाहजहाँपुर में पिज़्ज़ा हब रेस्टोरेंट में की गई स्टाफ नर्स की हत्या का मामला,पुलिस ने सफल खुलासा किया है।
स्टाफ नर्स की हत्या के बाद उसके फोन को पिज्जा हब के मालिक अभिषेक कश्यप ने छत पर ईटो से छुपाया था।पूछताछ के दौरान रेस्टोरेंट के मालिक ने अपने बयान में कबूल किया है ।स्टाफ नर्स की हत्या की अगली ही सुबह मुख्य आरोपी शुभम शुक्ला ने पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में लगा ली थी फांसी।
यूपी के शाहजहाँपुर की शहर कोतवाली क्षेत्र के चारखम्बा रोड स्थित पिज्जा हब रेस्टोरेंट का मामला।मुख्यारोपी शुभम शुक्ला ने हत्या के बाद रेस्टोरेंट के रूम से ही बनाया था वीडियो,फिर फाँसी लगाने से पहले भी बनाया था वीडियो,वीडियो में उसने खुद का जुर्म कबूला।
शहर कोतवाली पुलिस ने पिज़्ज़ा हब रेस्टोरेंट के मालिक अभिषेक कश्यप को गिरफ्तार कर भेजा जेल।