साहब लाठी डंडो से पिटाई करती है पत्नी विरोध पर देती है मुकदमे की धौंस

Advertisements

साहब लाठी डंडो से पिटाई करती  है पत्नी विरोध पर देती है मुकदमे की धौंस

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : पत्नी की दबंगई से परेशान पति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी पत्नी उसी लाठी से पीटती है और जब वो विरोध करता है तो उसी को मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती है।

Advertisements

जी हाँ पति की दबंगई और ज़्यादती के किस्से तो अक्सर हम सुनते ही रहते हैं लेकिन रविवार को कोतवाली में इसके बिलकुल उलट एक मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के एक निकटवर्ती गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी उसके परिवार के लिए मुसीबत बनी हुई है और सभी को बेहद परेशान कर रही है। पीड़ित पति का कहना था कि उसकी विधवा मां व दो बहनों को उसकी पत्नी तथा उसके माता पिता जहर देकर मारने की फिराख में लगे हुए हैं। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर खुद को करेंट लगा लेती है और कभी कोई विषैली दवाई खा लेती है और उसपर दबाव बनाती है कि तू अपनी मां और बहनों को घर से निकाल दे इस बात से इंकार करने पर उसकी पत्नी आएदिन उसे लाठी से पीटती रहती है और खुद ही अपने मायके वालों को बुला लेती है। शिकायत में कहा गया है कि वह अक्सर मजदूरी के सिलसिले में घर से बाहर रहता है और उसे संदेह है कि किसी दिन उसकी पत्नी उसकी मां व बहनों को ज़हर देकर मार डालेगी। पीड़ित पति का ये भी कहना था कि दस वर्ष पूर्व उसका उसकी पत्नी से तलाक भी हो गया था लेकिन बाद में पत्नी के माफी मांगने पर मामला खत्म हो गया था। पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी से उसको व उसके परिवार को बचाकर पत्नी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

Advertisements

Leave a Comment