छ: दिवसीय रोज़गार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन व प्रक्षेत्र दिवस(फील्ड डे) का किया गया आयोजन,
यामीन विकट
कृषि विज्ञान केंद्र, ठाकुरद्वारा के तत्वावधान में दिनांक 18-19 एवं 21-24 अक्टूबर, 2024 तक कुल 06 दिन का रोज़गार परक प्रशिक्षण विषय “रबी फसलों की बीज उत्पादन तकनीकी” पर डॉ हसन तनवीर द्वारा गेहूं, सरसों, चना, मटर, मसूर आदि फसलों के बीज उत्पादन तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कृषको को स्वयं का बीज बनाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण में डॉक्टर दीपक द्वारा विभिन्न फसलों के कीट एवं बीमारियों के बारे में व उसके उपचार विषयक विस्तार से जानकारी दी गई। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। कुल 10 कृषकों मदन सिंह, दीपक शर्मा, कुलदीप शर्मा, जदिर हुसैन, मितान सिंह, सुंदर सिंह, सर्वेश कुमार, नीरज कुमार, नरेश सिंह व ओमप्रकाश द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा क्षेत्र के कमालपुरी खालसा गावँ में कृषक राकेश एवं कृषक देवेंद्र के प्रक्षेत्र पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन भी किया गया। कृषक राकेश के प्रक्षेत्र पर बाँसमती धान 17-18 में तथा कृषक देवेंद्र के प्रक्षेत्र पर धान में कीटनाशक पाइमेट्रोजिन 50% डब्लू डी का प्रभाव, पर प्रक्षेत्र दिवस आयोजित किया गया।
मौके पर मौजूद किसानों ने पाया कि बाँसमती 1718 धान और बाँसमती धान के तुलना में बेहतर है साथ ही यह भी देखा कि जिस फसल पर कीटनाशक पाइमेट्रोजिन का छिड़काव किया गया था वह धान और किसानों के धान की तुलना में बेहतर है। प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम में आये किसानों की खेती बाड़ी से जुड़ी समस्यओं का समाधान भी किया गया। इस कार्यक्रम में 22 कृषकों, उमेश, प्रिंस, शंकर सिंह, मोनिका, अनिता आदि ने प्रतिभाग किया।