सोने की चेन छीनकर झपटमार, हुआ फरार, पुलिस को दी तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर जा रहे युवक की गले में पड़ी सोने की चेन छीनकर झपटमार फरार हो गया है,पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से घटना की शिकायत की है।
बीती रात लगभग 11 बजे नगर के बड़ी कोठी निवासी शिवओम पुत्र स्व शक्ति सिंह काशीपुर से लौट कर आया था। वह पैदल ही बड़ाबाजार से सनातन धर्म हिन्दू इंटर कालेज वाली गली से अपने घर की ओर जा रहा था।
तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उसके गले में पड़ी सोने की चेन खींच कर उसे धक्का देकर गिरा दिया और मौके से फरार हो गया। ये घटना पास ही लगे एक सी सी टी वी में भी कैद हो गई जिसमें चोर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने घटना की तहरीर देकर कोतवाली पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।