यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : काशीपुर मुरादाबाद खस्ताहाल मार्ग को लेकर अब कुछ उम्मीद जगी है संभावनाएं जताई जा रही हैं कि शीघ्र ही इस खस्ताहाल मार्ग की हालत सुधर जाएगी।
काफी समय से काशीपुर मुरादाबाद मार्ग की हालत बेहद खराब है और इस मार्ग में कई स्थानों पर ये भी पता नहीं चलता है कि आप किसी नेशनल हाईवे पर हैं यूँ लगता है कि आप किसी गांव को जाने वाले लिंक रोड पर सफर कर रहे हैं। सड़क में गहरे गड्ढों के कारण अबतक दर्जनों हादसे हो चुके हैं
और कई लोगों की जान भी जा चुकी है।अनेक सामाजिक संगठनों ने समय समय पर इस मार्ग को बनवाये जाने की मांग भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और स्थित जस की तस बनी रही। इससे जंहा एक ओर क्षेत्र भर के लोगों में मायूसी छाई रही वंही दूसरी ओर लोग इस मार्ग से होकर जिलामुख्यालय तक जाने से डरने लगे और रास्ते बदलने के लिए मजबूर हो गए। लेकिन अब शायद इस मार्ग के दिन बदलने वाले हैं ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/swachh-sarathi-club-established-in-rml-inter-college/
कि हाल ही में भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह ने अपने पुत्र और बढापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह के साथ लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। लोगों को विश्वास है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस मामले में जल्द ही कोई निर्णय लेंगे