एक पेड़ मां के नाम रोपित करने को समाजसेवियों ने उठाया बीड़ा
फै़याज़ उद्दीन
शाहजहांपुर : प्रदेश में शनिवार को आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सिंधौली ब्लाक के भटपुरा रसूलपुर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ विकास भवन में समाजसेवियों ने सीडीओ डा. अपराजिता सिंह को बरगद का पौधा भेंट कर किया।
सीडीओ ने भी टीम के कार्य की सराहना की।तत्पश्चात कार्यक्रम के अंतर्गत गांव भटपुरा रसूलपुर में तालाब किनारे ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता के नेतृत्व में समाजसेवियों ने एक पेड़ मां नाम के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर समाजसेवियों ने ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने का संदेश दिया।
पौधा लगाने के बाद उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, शिक्षिकाओं ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई। इस दौरान अनिल गुप्ता, महेंद्र दूबे, नेहा यादव सक्सेना, शालू यादव, शाहनवाज़ खान एडवोकेट, अनूप कुमार एडवोकेट आदि समाजसेवी मौजूद रहे।