बेटे बन गए जान के दुश्मन, घर से निकाला संवाद सहयोगी

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : तीन बेटों से जान की आशंका व्यक्त करते हुए वृत पिता ने संपूर्ण समाधान दिवस में जान की सुरक्षा और रहने के लिए घर मुहैया कराने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफ दलपत निवासी चरन सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र दिया। जिसमें कहा है कि उसके तीन बेटे और चार बेटियां है। उसने सभी की शादियां कर दी है।

Advertisements

 

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/google-is-going-to-change-the-rules-of-google-drive-from-the-new-year-be-alert-if-you-use-it-2023-10-19-995620

खेती की भूमि को भी सभी बेटों को बराबर बाट दिया। उसने सिर्फ अपने रहने के लिए एक कमरा बचाया था। आरोप है कि उसके बेटों ने उसके रहने की कोठरी को भी छीन लिया है। उसको व उसकी पत्नी को धक्के देकर बाहर निकाल दिया है। उसकी शिकायत पर तीन माह पूर्व पुलिस ने उसके एक बेटे का शांतिभंग में चालान कर दिया था। जिसको एसडीएम कोर्ट से रिहा कर दिया गया था। जमानत के उसपर धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास किया। उसने किसी तरह भागकर जान बचाई। अब वह इधर उधर भटक रहा है। उसने अपने रहने के लिए बेटों से घर दिलाने की मांग की है

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *