ससुराल पँहुचे दामाद को मारपीट कर किया घायल, तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अपनी पत्नी को लेने ससुराल गए दामाद को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया है।पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
थाना डिलारी के ग्राम होंसपुरा निवासी अर्जुन सिंह पुत्र अनूप सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह रविवार को अपनी पत्नी को लेने के लिए अपनी ससुराल ग्राम शरीफ नगर गया था। आरोप है कि दामाद के घर में आते ही उसके ससुराल वालों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान जब उसकी पत्नी उसे बचाने आयी तो उक्त लोगो ने उसे भी मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।