
नगर में घूमकर सपा प्रत्याशी ने मांगे वोट, लोगों ने दिलाया जीत का भरोसा,
यमीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने गुरुवार को वार्ड नं 9 व वार्ड नं 10 और वार्ड नं 13 में डोर टू डोर किया।इस दौरान सपा प्रत्याशी ने सभी लोगों से समाजवादी पार्टी के लिए वोटो की अपील करते हुए एक बार फिर नगर के विकास तथा सभी के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलने का वादा किया है। इस दौरान सपा प्रत्याशी का नगर में कई स्थानों पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह चुनाव में उनके साथ हैं। अनेक स्थानों पर नगर के बुजुर्ग महिला पुरुषों ने सपा प्रत्याशी को सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया और उनकी जीत के लिए दुआए दीं। इस मौके पर सपा प्रत्याशी के साथ गुच्छन खां मिल्की, हाजी गुलजार, सलीम मेम्बर, कलवा खां मिल्की,सरताज चंगेज़ी,मज़हर ठेकेदार, शकील ठेकेदार,छोटे भय्या,फुरकान सिद्दीकी, नवेद अदनान , आसिफ केजरीवाल , सलीम ठेकेदार , शोबी सिद्दीकी, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।