सपा जिला अध्यक्ष व अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनवर उल्ला खान ने वृक्षारोपण किया
फै़याज़ साग़री
तिलहर शाहजहांपुर अखिलेश यादव के निर्देश पर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलने वाला PDA वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंर्तगत सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान व समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान ने आज पांचवे दिन तिलहर मे वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा एक पौधा लगाकर एक जीवन दान दें और एक कदम आगे बढ़ाएं । आगे उन्होंने कहा पेड़ पौधे हमारे लिए ऑक्सीजन देने का काम करते हैं। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान ने कहा जिस तरह पिछले कुछ दिनों में तापमान बढ़ रहा था लोग धूप की वजह से तिल मिला रहे थे और तापमान आसमान छू रहा था तो हर जगह त्राहि त्राहि मची थी लोगों का जीना मुहाल था।
आज हम सबको इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए अपने-अपने इलाकों में पेड़ जरूर लगाना चाहिए।जिसकी वजह से आने वाले समय में जनता को राहत मिलेगी और एक खुशनुमा माहौल देखने को मिलेगा। इस अभियान में साथ में मौजूद रहे शब्बन अंसारी आफाक मंसूरी, बिल्लू खान,हसन भाई ,साद उल्ला ख़ां, ऋषिपाल यादव तालिब मंसूरी, शहनियाज खान, रानू खान आदि।