सपा जिला अध्यक्ष तनवीर ख़ान नें बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्रीय वितरित की
फै़याज़ उद्दीन
शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने आज जनपद शाहजहांपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों शाहजहांपुर 135 नगर विधानसभा के महानगर के मोहल्ला अजीजगंज व द्वारिका पुरम कॉलोनी और नवादा इन्देपुर का दौरा कर बाढ़ पीड़ितो से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और उनका हाल-चाल जान कर सभी को खाने के पैकेट व पीने का पानी आदि राहत सामग्री वितरित की और समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिलाया।
साथ में नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा,सपा के जिला सचिव संतोष कुमार पाल,सपा युवज़न सभा के राष्ट्रीय सचिव पार्थ यादव, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, उत्पल यादव, सौमित्र यादव, सचिन भोजवाल, राम सेवक कश्यप,अर्पित पाल, राधेश्याम वर्मा, शिशुपाल सिंह एडवोकेट, सतीश सिंह,अंकित सक्सेना, मोहम्मद शाहनूर खान,नंदकिशोर, दिलावर सिंह,फराज खान, हैदर,सोनू,तालिब खान,उजैर खां, हसन मंसूरी, रानू खान,गुफरान खान,अफरोज खान,विवेक वर्मा,रवि प्रकाश पांडे,मनीष प्रजापति,हाशिम,राघव यादव,अमन सक्सेना,सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।