बाढ़ ग्रस्त पीड़ित परिवारों से मिलकर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां ने लिया जायजा़

Advertisements

बाढ़ ग्रस्त पीड़ित परिवारों से मिलकर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां ने लिया जायजा़

फै़याज़ साग़री

 

Advertisements

 

शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने आज शाहजहांपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों ब्लॉक ददरौल के ग्राम निजामपुर गौटिया व महानगर शाहजहांपुर के मोहल्लो सुभाष नगर कॉलोनी शालीमार मैरिज ईदगाह रोड के पास व अज़ीज़गंज,ककरा कला,ककरा खुर्द,बंगश, यूनुस खेल,काशीराम कॉलोनी,बृज विहार कॉलोनी,चमकानी कर्बला का दौरा कर बाढ़ पीड़ितो से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और उनका हाल-चाल जाना और समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

 

 

 

 

और सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने एडीएम प्रशासन संजय पांडे व तहसीलदार अरुण सोनकर और एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र नाथ से वार्ता कर कहा बाढ़ में जो व्यक्ति अपने मकानो में फंसे हुए हैं उनको सुरक्षित निकलवाने के लिए नाव व स्टीमेरो व सन साधनों का बंदोबस्त किया जाए और उनके लिए स्थाई रूप से भोजन के लिए प्रशासन से मांग भी की और बाढ़ से जिन लोगों की फसलों का नुकसान हुआ है उनके परिवार वालो को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से मांग की गई।

 

 

 

 

और सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान ने महानगर के मोहल्ला अजीजगंज के गर्रा पुल के नीचे नई कॉलोनी में नाले की कटाव से नदी का पानी तेजी के साथ घरों में जा रहा है नाले की कटाव को तत्काल बंद करने के लिए नगर आयुक्त  विपिन मिश्रा जी से वार्ता की….!

 

 

 

 

साथ में सचिन भोजवाल, अजीज अहमद खान, मोहम्मद अफजल, राधेश्याम वर्मा, हसन मंसूरी, तनवीर हसन, नीरज कश्यप, धीरज कश्यप, रवि कुमार, आरिफ खान, फराज खान, गुफरान खान,भाई लाल वर्मा,सुमित कुमार, अभय कनौजिया, वीरेश सिंह, उजैर खां, हरिराम, अमन खां, शाहबाज खान, राजेंद्र राठौर, शैलेंद्र यादव, दीपक यादव, आमिर खान, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *