बीएसएफ के शहीद जवान के घर पँहुचे सपा विधायक नवाब जान खां,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हौसपुरा थाना डिलारी निवासी और बी एस एफ के जवान राकेश सिंह सागर पुत्र भूप सिंह सागर भारत माँ की रक्षा करते हुए तीन दिन पहले जम्मू कश्मीर में ड्यूटी करते वक़्त देश के लिए शहीद हो गये थे इसकी सूचना मिलते ही सपा विधायक नवाब जान खां उनके पैतृक आवास ग्राम हौसपुरा पहुँचे और उनके परिवार वालों से मिलकर उनका दुख दर्द बाँटा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माँ भारती के वीर सपूत शहीद राकेश सिंह सागर के सम्मान के लिए उनके ग्राम हौसपुरा में उनकी प्रतिमा लगवाने की माँग की । इस दौरान सेकड़ो लोग मौजूद रहे।