सपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि मनाई
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि जनपद शाहजहांपुर बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाई गई।
इस मौके पर उनके चित्र पर पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान की अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद,सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा,सपा के जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार पाल, सपा के जिला उपाध्यक्ष सैयद शकील मियां, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हफ़ीज़ अंसारी, डॉ विनोद राठौर,संतोष पाल,असलम खान,तय्यब खान, अनिल दास,अभिषेक सिंह,यश मौर्य,असलम खान,भारत भूषण पाली,रानू खान,आरिफ खान,सिद्दीक खान आदि मौजूद रहे।