नगर के तीन अलग अलग वार्डो में चलाया गया विशेष सफाई अभियान,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को नगर पालिका द्वारा नगर के वार्ड नं12 व 15 मे विषेस सफाई व्यवस्था अंतर्गत नालियों की सिलट निकाल कर नालियों मे एंटी लार्वा का छिड़काव कराया व मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए मिलाथिओंन डस्ट डालकर विशेष सफाई करायी गयी। उधर नगर के वार्ड नं 4 में भी एंटीलारवा का छिड़काव कराया गया है। बताते चलें कि इन दिनों नगर व क्षेत्र में डायरिया, तथा अन्य संक्रमण बीमारियों के काफी मामले सामने आ रहे हैं।
इन्ही बीमारियों से निपटने के लिए पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने लोगों से अपील की है कि वह अपने आसपास पानी जमा न होने दें, ढक्कन दार डस्टबीन में घर का कूड़ा करकट एकत्र करें और सफाई कर्मी के आने पर ही उसे कूड़ा दें उसे इधर उधर न डालें।