तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारो को रौंदा एक की मौके पर ही मौत,दो गंभीर रूप से हुए घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मजदूरी कर घर का सामान खरीद कर घर लौट रहे बाइक सवारों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर चालक ने बुरी तरह रौंद दिया जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना के बाद डंपर चालक डंपर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया । मौके पर जुटी भीड़ ने तीनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें चिकित्सकों ने क्षेत्र के गांव मुनीमपुर निवासी 25 वर्षीय लोकेंद्र उर्फ मिंटू पुत्र धन सिंह को मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहरा मच गया । दो घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया ।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुनीमपुर निवासी लोकेंद्र कुमार पुत्र धन सिंह बाइक से अपने गांव के साथी राजेश कुमार पुत्र रामपाल सिंह व अक्षय कुमार पुत्र ओंमप्रकाश सिंह के साथ ठाकुरद्वारा क्षेत्र के किसी गांव में मजदूरी करने गए थे । मजदूरी में मिले पैसों से वह बाजार से खरीदारी कर शुक्रवार की शाम वाईक से अपने घर वापस जा रहे थे । शरीफनगर ठाकुरद्वारा मार्ग पर दारापुर मोड़ पैट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने घायल लोकेंद्र कुमार उर्फ मिन्टू को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल राजेश और अक्षय को उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया। लोकेंद्र की मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पँहुची मृतक की मॉ निर्मला देवी , बहन पूजा, रेखा , शव को देखकर बेहोश हो गई । पिता धन सिंह , भाई ब्रिजेश कुमार व रिश्तेदारों सहित अन्य सभी परिजनों को रोते बिखलते बुराहाल है। मृतक के पिता ने बताया कि बेटा लोकेंद्र मजदूरी कर अपने घर परिवार का भरण पोषण कर रहा था 4 वर्ष पूर्व सबसे छोटे बेटे की सांप के डसने से मौत हो चुकी है । पूरा परिवार इसी के भरोसे चल रहा था । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।
