ढकिया नगर पंचायत को लेकर सपा की गुटबंदी उभर कर आई सामने

Advertisements

ढकिया नगर पंचायत को लेकर सपा की गुटबंदी उभर कर आई सामने

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा के कस्बा ढकिया नगर पंचायत में गुड्डी को सपा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर सपा में गुटबंदी तेज, गुड्डी को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष के संशोधित लेटर की आपत्ति को रिटर्निंग ऑफिसर ने किया खारिज, गुड्डी को सपा का सिंबल मिलना हुआ तय।

Advertisements

गुटबंदी उभर कर आई सामने

ठाकुरद्वारा, तहसील क्षेत्र के कस्बा ढकिया पंचायत से सपा प्रत्याशी गुड्डी को घोषित किए जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है । जिसको लेकर कानूनी एवं सियासी टकराव भी शुरू हो गया है । नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन ढकिया नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के 12 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। उल्लेखनीय है कि 4 मई को होने वाले मतदान प्रक्रिया 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 3 बजे तक निर्धारित की गई थी। मंगलवार को सोशल मीडिया ग्रुपों के माध्यम से नरेश उत्तम पटेल का एक लेटर पैड पोस्ट किया गया। इसकी सूचना सपा नेता नवीन कुमार यादव द्वारा 18 अप्रैल 23 को निर्वाचन अधिकारी नामांकन कक्ष में समय 2:26 बजे उपस्थित होकर उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया कि नगर पंचायत ढकिया में गुड्डी पत्नी मोहम्मद फारूक ने समाजवादी पार्टी का प्रारूप 7 का गलत तरीके से अपने पक्ष में प्राप्त कर लिया था। जिसको समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा निरस्त कर दिया गया है। पत्र के साथ नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के पत्र संख्या 2968 दिनांक 17 /04 /2023 को संगलन किया गया है। जिस पर निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार गौतम द्वारा आपत्ति का परीक्षण किया गया । राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उपयोग हेतु निर्गत निर्देश पुस्तिका में अंकित है कि प्रारूप 7 के संबंध में प्राधिकार पत्र निर्गत करने एवं निरस्त करने की सूचना रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन के लिए नियत अंतिम दिनांक 17 अप्रैल 2023 समय अपराहन 3 बजे के पूर्व उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है । निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत समय सारणी के अनुसार नामनिर्देशन पत्र दिनांक 11 अप्रैल 23 से 17 अप्रैल 23 से दिन में पूर्व 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकते थे। क्योंकि उक्त पत्र नामांकन हेतु निर्धारित समय अवधि निकलने के बाद प्रस्तुत किया गया है । इस कारण उक्त पत्र संज्ञान लिया लिया जाना संभव नहीं है। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 17 तारीख थी, किंतु सपा प्रदेश अध्यक्ष के लेटर हेड पर नवीन कुमार यादव द्वारा 18 अप्रैल को 2:26 पर आपत्ति दर्ज कराई गई। जिसमें ढकिया पंचायत की सपा प्रत्याशी गुड्डी पत्नी फारुख प्रत्याशी रहेंगी । रिटर्निंग ऑफिसर उप जिला अधिकारी अजय कुमार गौतम ने सपा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए गुड्डी पत्नी फारुख को ही नामांकन पत्र दाखिल कर प्रत्याशी के रूप में बताया है। क्योंकि अब पार्टी किसी संशोधित पत्र के द्वारा नामांकन प्रक्रिया का समय पूरा होने के बाद प्रत्याशी नहीं बदला जा सकता है।

गुड्डी पत्नी फारुख को सपा सिंबल को लेकर सपा दो गुटों में बढ़ती नजर आ रही है। एक तरफ सपा विधायक नवाब जान खान गुड्डी पत्नी फारुख के चुनाव सिंबल का विरोध कर रहे हैं, वही भगतपुर के पूर्व प्रमुख इंजीनियर मोहम्मद इकबाल एवं सपा यूथ बिग्रेड नेता अख्तर अली खान गुड्डी के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *