यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कबाड़ के गोदाम का शटर तोड़कर वँहा रखा समान चोरी करने वाले आरोपियों से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है।
नगर के मोहल्ला मुंडो वाली रोड स्थित शमशान के निकट वार्ड नं6 निवासी जफर पुत्र मोहम्मद उमर का कबाड़ का गोदाम है। गोदाम स्वामी का आरोप है कि 2 सितम्बर की रात उसके गोदाम का शटर तोड़कर दो युवकों ने वँहा रखा तांबा पीतल व अन्य सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की थी। गोदाम स्वामी ने इन आरोपियों को कुछ लोगो की मदद से पकड़ लिया था और इनसे चोरी के सामान का कुछ हिस्सा भी बरामद कर दोनो आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया था। गोदाम स्वामी ने कोतवाली पुलिस से बाकी का सामान बरामद करने की गुहार लगायी थी। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों आमिर पुत्र अब्दुल अजीज, व इमरान पुत्र अहमद अली से एक इन्वर्टर एक बैटरी, व एक किलो तांबा बरामद कर दोनो का चालान कर दिया है।