आर एल एम विद्यालय में छात्र छात्राओं को किया गया पुरूस्कृत,

Advertisements

आर एल एम विद्यालय में छात्र छात्राओं को किया गया पुरूस्कृत,

यामीन विकट

 ठाकुरद्वारा : शनिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसिया पुरा पदार्थ स्थित राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में शैक्षिक सत्र 2024-2025 का वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह पूर्वक घोषित किया गया। इस अवसर पर परीक्षा में अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र /छात्राओं तथा पूरे सत्र में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले एवं पूरे वर्ष कक्षाओं में अनुशासित रहकर शिक्षण कार्य करते हुए व्यवहार कुशल छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम और अनुशासन समय पालन एक विधार्थी का आभूषण है सभी विद्यार्थियों को एक श्रेष्ठ विद्यार्थी बनने का प्रयास करना चाहिए आज के युवा देश के भविष्य हैं इसलिए आपको अपनी पूरी शक्ति और समर्थ सीखने और ज्ञान को संचित करने में लगानी चाहिए। किसी भी देश की उन्नति प्रगति उस देश के नागरिकों को मिलने वाली शिक्षा संस्कार और व्यवहार पर निर्भर है। इस मौके पर

Advertisements

कक्षा 11 कुमारी शिक्षा प्रथम कुमारी अजरा, द्वितीय तथा उर्वशी तृतीय स्थान

कक्षा 9 की प्रिया प्रथम अलीशा द्वितीय तथा कुमारी पलक एवं प्रशांत कुमार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे

कक्षा 8 की हर्षिता चौहान, प्रथम अनुज कुमार द्वितीय राशू तृतीय स्थान पर कक्षा 7 की प्रियांशी प्रथम मोहम्मद समीर द्वितीय अर्नब तृतीय कक्षा 6 प्रियांशी, प्रथम कार्तिक द्वितीय भूमिका तृतीया स्थान कक्षा 5 में अमन प्रथम, अक्शा द्वितीय, नैतिक तृतीय, स्थान

कक्षा लोमस प्रथम, चारु चौहान द्वितीय, अवनी तृतीय, स्थान

कक्षा रिया चौहान, प्रथम कार्तिकेय द्वितीय, आयुषी तृतीय, स्थान, कक्षा 2 यश सागर प्रथम, वैष्णवी द्वितीय अक्षदीप तृतीय स्थान कक्षा 1 में शौर्य प्रथम, देव दिवाकर द्वितीय, तनिष्क तृतीय, स्थान पर यूकेजी-रागिनी प्रथम श्रेया शर्मा द्वितीय, तरुण कुमार तृतीय,एल के जी प्रतिज्ञा चौहान प्रथम, अरमान सैफी द्वितीय जसप्रीत भारती तृतीय, नर्सरी-यशिका कुमारी प्रथम, ध्रुव कश्यप द्वितीय, देविका तृतीय, स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया जयपाल सिंह रघुवीर सिंह अनिल कुमार पंकज कुमार प्रमोद कुमार मुकेश कुमार मौहम्मद अली निर्वेश कुमारी पुष्पा कुमारी मधु कुमारी शशि वाला पूनम शर्मा दामिनी संजना कुमारी मनीषा कुमारी आदि का विशेष सहयोग रहा

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *