छतिग्रस्त मार्ग को बनवाये जाने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एबीवीपी के छात्रों ने नगर के नगलिया रोड पर रुके हुए सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
सोमवार को ए बी वी पी के दर्जनों छात्रों ने नगर से सटे ग्राम नगल्या नारायन से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।इस दौरान उपजिलाधिकारी कार्यलय पर पँहुचे छात्रों ने नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जिसमे कहा गया है कि नगर से नगल्या नारायन की ओर जाने वाले मार्ग में गहरे हरे गड्ढे हैं और इस सड़क के अत्त्यधिक खराब होने से आए दिन दुर्घटनाए हो रही है और इस मार्ग में कीचड़ भरे होने से विद्यार्थियो को बहुत असुविधा हो रही है। छात्रों ने मांग की है कि उक्त मार्ग को शीघ्र ही बनवाया जाए। इस दौरान अपर्णा औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान के अलावा, जिला संयोजक विजेंद्र कुमार, तहसील संयोजक विनीत चौहान सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।