कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा हेतु रैली व नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगो को किया जागरूक,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आज बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सड़क सुरक्षा हेतु पूरे नगर में रैली निकाली एवं नगर के विभिन्न स्थानों व चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया।
बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समस्त नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु संदेश दिया। सड़क सुरक्षा रैली कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल से प्रारंभ होकर काशीपुर चुंगी, तिकोनिया, शगुन चौराहा, मुख्य बाजार एवं कोतवाली होते हुए विद्यालय की ओर वापस हुई। कार्यक्रम में एसडीएम प्रीती सिंह, खंड विकास अधिकारी, ट्रैफिक प्रभारी, एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने किया। काशीपुर चुंगी, तिकोनिया, कोतवाली एवं अन्य मुख्य स्थानों पर कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष गौरव चौहान के सौजन्य से राहगीरों को निशुल्क हेलमेट का वितरण भी किया गया।
बच्चों द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा रैली एवं विभिन्न स्थानों पर की गई नुक्कड़ सभाएं पूरे शहर में चर्चा का विषय रही। बच्चों ने नुक्कड़ सभा में अपने अभिनय से एवं रैली में सड़क सुरक्षा का बहुत ही सरलता से संदेश देकर पूरे नगर को अपनी ओर आकर्षित किया। विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान ने बताया कि कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ ही सामाजिक संदेश देने में भी हमेशा अपने कर्तव्यों का निर्वहन इसी प्रकार से करता रहेगा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा, डायरेक्टर वरुण राय, विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं, मौलाना अब्दुर्रहमान, सरताज चंगेजी, हाजी मुख्तार सैफी, मुकेश विकट, शाहनवाज खान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।