वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र छात्राओं को व्रक्षारोपण के लिए किया प्रोत्साहित,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत तहसील परिसर में वृक्षारोपण एवम जन चेतना रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर अलग अलग स्कूलो के विद्यार्थियों को उपजिलाधिकारी अजय गौतम , पुलिस क्षेत्राधिकारी , वन विभाग के रेंजर हरज्ञान सिंह ने छात्र छात्राओं को तीन सौ फल दार व्रक्ष वितरित किए तथा उन्हें व्रक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्ति पत्र वितरित किये। इससे पूर्व पर्यावरण से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने के लिए सरोज एकेडमी ऑफ इंटेलीजेंस एवम अन्य स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई