चीनी मिल महाप्रबंधक ने गन्ना केंद्रो का किया औचक निरीक्षण,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को त्रिवेणी समूह की चीनी मिल रानी नांगल के महाप्रबंधक (गन्ना) टी.एस.यादव तथा वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक सुनील कुमार बालियान ने देहात क्षेत्र में लगे गन्ना केंद्रों पर गन्ना खरीद का औचक निरीक्षण किया। किसानों की सूचना पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह भी मुंशीगंज केंद्र पर पहुंचे तथा चीनी मिल के महाप्रबंधक से वार्ता के दौरान कहा कि बड़े किसानों की पर्चियां जारी कर दी गई है लेकिन छोटे किसानों की पर्चियां अभी जारी नहीं की गई है। समस्त किसानों की एक-एक पर्ची तत्काल जारी की जाए और गन्ना केंद्रों से गन्ना लिफ्टिंग की सुविधा सुचारू रखी जाए जिसपर समिति सचिव से वार्ता कर छोटे किसानों की भी पर्चियां तत्काल जारी करवाने का आश्वासन दिया । किसानों को गन्ना केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा सरकार से मांग की कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य सी 2 + 50% के हिसाब से 530 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए । इस दौरान चीनी मिल के महा प्रबंधक गन्ना टी एस यादव ने किसानों से कहा कि किसान अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना प्रजाति 980, 14 023, 14201, तथा 0 118 की अभी 15 दिन तक शरद कालीन गन्ने की बुवाई करें तथा गन्ने की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए गन्ना केंद्र पर उपस्थित कर्मचारियों तौल प्रभारी राजीव कुमार चौकीदार तथा सुपरवाइजर को खरी खोटी सुनाई और कहा कि किसान अगोला रहित साफ सुथरा और ताजा गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति करें वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक सुनील कुमार बालियान ने कहा कि अधिकतर खेत रेड रोट प्रभावित हैं खेतों में चीनी मिल की तरफ से 75% की छूट पर ट्राइकोडर्मा उपलब्ध कराया जा रहा है ट्राइकोडर्मा अंतिम जुदाई से पहले गोबर की खाद में मिलाकर किसान जरूर डालें तथा फसल चक्र भी अपनाये। इस दौरान राजकुमार संजय कुमार, जयप्रकाश सिंह, नरेश सिंह, आदि किसान मौजूद रहे।