गन्ना किसानों की समस्याओ से शुगरमिल अधिकारियों को कराया अवगत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल के वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना) आनंद कुमार सिंह को गन्ना आपूर्ति हेतु किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि पेराई सत्र के अंतिम चरण में भी किसान गन्ना आपूर्ति हेतु पर्चियां न प्राप्त होने की समस्या से जूझ रहे हैं। देहात में लगे गन्ना क्रय केंद्रों का बंद होने का समय निकट है और बहुत से किसानों के पास 20-20 टिपलर गन्ना खेतों में खड़ा हुआ है। किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को चीनी मिल में क्लीनिंग है इसीलिए उन्होंने क्लीनिंग के बाद 30 अप्रैल से प्रत्येक केंद्र को दोगुना इंडेंट भेजने का आश्वासन दिया तथा किसानों से अनुरोध किया कि किसान किसी भी गन्ना केंद्र पर एडवांस में गन्ना ना डालें एडवांस गन्ने की मिल प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।