किसानों का पूरा गन्ना खरीदने के बाद ही शुगरमिल को बंद किया जाए,प्रीतम सिंह
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को उन्नतशील किस्म 118 के गन्ना बुवाई की सूचना किसान नेता प्रीतम सिंह के द्वारा चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना) आनंद कुमार सिंह को दी गई और वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक अपनी टीम के साथ खेत पर पहुंचे तथा किसानों को समझाते हुए चार फिट पर गन्ने की बुवाई कराई और बताया कि किसान बसंत कालीन बुवाई 10 मई तक कर सकते हैं। इस दौरान सोदासपुर जोनल प्रभारी अनिल डोगरा ने कहा कि थायोफिनेट मिथाइल तथा इमिडाक्लोप्रिड में गन्ने के बीज को ट्रीट करके दो बड़े टुकड़ों में बुवाई करने पर अधिक पैदावार ली जा सकती है इसीलिए किसान इस विधि को अपनाएं। गन्ना अधिकारी अमित चौधरी ने कहा कि कुछ गन्ने के खेतों में छोटी तितली अर्थात पाईरीला का बहुत प्रकोप बढ़ा हुआ है किसान अपने गन्ने के खेतों में रॉकेट तथा इमिडाक्लोप्रिड का छिड़काव अवश्य करें अन्यथा गन्ने की पैदावार घट सकती है। इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने मांग की कि देहात में लगे गन्ना केंद्र तथा चीनी मिल को जल्द बाजी में बंद न किया जाए सभी किसानों का गन्ना खरीद कर ही बंद किया जाए। इस पर चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) श्री टी एस यादव ने कहा कि चीनी मिल क्षेत्र का कुल गन्ना खरीद कर ही चीनी मिल को बंद किया जाएगा तथा जानकारी दी कि 9 अप्रैल तक का गन्ने का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया गया है इस दौरान सुपरवाइजर हिमांशु चौहान, तथा किसान विजय पाल सिंह, ओंकार सिंह , तेजपाल सिंह, गौरव कुमार, भूपेंद्र सिंह, अजय कुमार विवेक कुमार अभिजीत सिंह, अरुण कुमार, आदि मौजूद रहे।