बिजली न मिलने की वजह से सूख रही गन्ने की फसल
फै़याज़ सागरी
विश्व व्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
शाहजहांपुर : जिले के सिंधौली ब्लाक क्षेत्र के किसानों से जुड़ी बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर आज विश्व व्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ ने अधीक्षण अभियंता विद्युत के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार द्वारा जारी रोस्टर और विद्युत विभाग की सप्लाई विद्युत उपखंड सिधौली से नहीं की जाती है। किसानों के ट्यूबवेल पर बिजली न आने के कारण खेतों की सिंचाई नही हो पा रही है। दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि सिधौली क्षेत्र के गांव पनवारी, कठपुरा, नगरा, शाहजहां, त्रिलोकपुर, दाउदपुर, कुबेरपुर सहित दर्जनों गांव में किसानों के ट्यूबवेल बिजली न आने के कारण संचालित नहीं हो पा रहे हैं।
जिससे किसानों को धान की पौध डालने और रोपाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ की किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल भी सूख रही है। संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता ने विद्युत उपखंड के अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।