यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने नगर स्थित गन्ना विकास परिषद पहुंचकर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हशमुल हसन को किसानों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया। गन्ना विकास निरीक्षक ने तत्काल समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया तथा उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि 18 सितंबर से त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल में किसानों का गन्ना सर्वे, बेसिक कोटा, प्लॉट फीडिंग आदि से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करने हेतु 10 दिवसीय समिति स्तरीय प्रदर्शन मेला लगेगा जिसमें किसान अपनी शिकायतों को पंजीकृत कर दे। और साथ ही उन्होंने किसानों से अपना घोषणा पत्र ऑनलाइन भरने का आवाहन किया अन्यथा घोषणा पत्र न भरने पर किसानों के सट्टे को शासन के आदेश अनुसार गन्ना विभाग के द्वारा बंद किया जा सकते है। रेड रॉट के विषय मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया 0238 प्रजाति में रेड रॉट का प्रकोप देखने को मिल रहा है इस लिए किसान भाई इसकी बुबाई न करे इसके स्थान पर नवीनतम प्रजातियां 14201, 13235, 15023, 17231, 98014 आदि प्रजातियों की बुबाई करें। इस दौरान सुपरवाइजर विद्यासागर, प्रदीप त्रिपाठी, मंगल सिंह, धीरेंद्र कुमार, तथा किसान जितेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, सुरेंद्र सिंह, अमित कुमार, आदि मौजूद रहे