गन्ना क्रय केंद्रों का किया गया निरीक्षण

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : सहायक चीनी आयुक्त और खांड सारी निरीक्षक ने गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।

Advertisements

गुरुवार को सहायक चीनी आयुक्त धामपुर नीरज कुमार और खांडसारी निरीक्षक धामपुर कुमारी सीता शुक्ला ने त्रिवेणी शुगर मिल के क्रय केंद्र फौलाद पुर,सुल्तान पुर दोस्त असदुल्ला पुर में निरीक्षण किया।इस दौरान निरीक्षण में तोल कांटे व अन्य व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गई।चीनी मिल उपाध्यक्ष वी वेंकट रत्नम ने बताया कि 27 नवंबर2023 तक आपूर्ति किये गए गन्ने का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेजा जा चुका है।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/story-and-writing-competition-organized-on-voter-topic/

 

महाप्रबंधक गन्ना टी एस यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि साफ सुथरा जड़ पत्ती रहित और रेड रॉट रहित गन्ने की आपूर्ति करें। उन्होंने कहा कि गन्ना प्रजाति 0238 में रेडरोट बीमारीआजाने की वजह से आगामी वर्ष में इसके स्थान पर0118, 98014 , 15023, गन्ना प्रजातियों की बुआई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें।इसके बाद अधिकारियों द्वारा दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रकों व ट्रेक्टर ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप व लाल कपड़ा लगाया गया।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *