गन्ना महाप्रबंधक की मौजूदगी में कराई गई गन्ना बुआई
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल के मिल क्षेत्र के गांव पंडितपुर के कृषक कल्लू सिंह के प्लाट में बसंत कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ किया गया है।
कृषक ने प्लांटर द्वारा को-0118 प्रजाति के 0.150 हेक्टेयर में गन्ना बुवाई की है जिसे हेड ऑफिस से आए सी. के. दीक्षित, चीनी मिल के गन्ना महा प्रबंधक टी एस यादव, पवन चौहान ऑडिटर आदि ने स्वयं खेत में पहुंचकर उत्तम विधि द्वारा 3 फीट की दूरी पर बुवाई कराई तथा किसानों को ट्राइकोडर्मा 4 किग्रा प्रति एकड़ के हिसाब से भूमि शोधन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
महा प्रबंधक गन्ना टी एस यादव ने मौजूद किसानों को बताया कि 100 ग्राम हेक्सा स्टॉप, 100 मिलीलीटर इमिडाक्लोरोपिड दोनों को 100 लीटर पानी में डालकर एक एकड़ का बीज शोधन करें तथा उत्तम पैदावार वाली किस्म जैसे 0 118 ,15023 ,980 14 ,14201 आदि प्रजाति के गन्ने की बुवाई करें अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह की मिल प्रबंधन तथा गन्ने से संबंधित अधिकारियों से मांग की है।
कि किसानों को चीनी मिल रेट पर उत्तम पैदावार की किस्म के बीज उपलब्ध कराये जाएं ताकि किसान अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई कर सकें। इस दौरान सोदासपुर जोनल प्रभारी राजविंदर सिंह संधू तथा सुपरवाइजर गजेंद्र सिंह हिमांशु चौहान आदि मौजूद रहे।