सनशाइन क्रिकेट क्लब की टीम बनी विजेता

Advertisements

सनशाइन क्रिकेट क्लब की टीम बनी विजेता,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : सनशाइन क्रिकेट क्लब की टीम बनी भगतपुर के ग्राम टाहमदन में टाहमदन प्रीमियर लीग(टी पी एल) के 9वे सीजन की चैंपियन।

Advertisements

 

रविवार को थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम टाहमदन में टाहमदन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के 9वे सीजन का फाइनल मैच सनशाइन क्रिकेट क्लब व पी आर एम इंटर कालेज क्लब के बीच खेला गया। सनशाइन क्रिकेट क्लब के कप्तान अलीनूर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए सनशाइन क्रिकेट क्लब की टीम 19.1 ओवर में 165 रन बनाकर आलआउट हो गयी जिसमे मौ0 वसीम ने 47 व कलीम ने 35 रन बनाए । पी आर एम इंटर कालेज की तरफ से महराज हुसैन ने 4 व मौ0सुलेमान ने 3 विकेट लिए।

 

 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पी आर एम इंटर कॉलेज पूरी टीम 16.1ओवर में मात्र 119 रन बनाकर आल आउट हो गयी। पी आर एम इंटर कॉलेज की तरफ से मौसिम रजा ने सर्वाधिक 28 रन बनाए।सनशाइन क्रिकेट क्लब की तरफ से नासिर ,रियाज़ व राजू ने 2-2 तथा ज़ीशान व अलीनूर ने 1-1 विकेट लिए।

 

 

 

 

इस प्रकार सनशाइन क्रिकेट क्लब ने ये मैच 46 रन से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया । सनशाइन क्रिकेट क्लब के रियाज़ शेख को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार व राजू को गेम चेंजर ऑफ द मैच तथा सूर्या को कैच ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन(315) बनाने के लिए मोहम्मद मुस्तफा को, सर्वाधिक विकेट(34) लेने के लिए नासिर को,सर्वाधिक छक्के(22) लगाने के लिए इक़बाल को ,सर्वाधिक कैच (16) पकड़ने के लिए शगुन को ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया गया।

 

 

 

 

इस मैच के मुख्य अतिथि ठाकुरद्वारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह व ग्राम पंचायत टाहमदन के ग्राम प्रधान सत्येन्द्र चौधरी रहे। जिन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रोफी देकर प्रोत्साहित किया। इस मैच के अंपायर सुनील आज़ाद,अक्षय कुमार व सुनील कुमार रहे। कमेंटेटर की भूमिका गौरव चौधरी व अरुण आज़ाद ने निभाई।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *