पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कोतवाली में निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने कोतवाली परिसर में निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में बने आवासों का निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए आवासों में हुए प्लास्तर के कार्य को पुनः कराये जाने की बात कही। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने लोक सभा चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मुरादाबाद लोक सभा चुनाव को लेकर यूपी और उत्तराखंड बोर्डर पर भी तैयारियों को देखा तथा स्टेटिक निगरानी टीम के साथ मिलकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।
अभियान के दौरान उपनिरीक्षक असीम मिया ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने निगरानी टीम के साथ नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर जहां पर स्टेटिक निगरानी टीम 24 घंटे उत्तराखंड से आने जाने वालों वाहनों पर पैनी निगाह बनाए रखने का कार्य कर रही है जिसमे लोकसभा चुनाव शांति व्यवस्था के साथ सम्पन्न हो सके।इस दौरान स्थाई निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट डॉ हसन तनवीर,पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी,
कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक, आसिम मियां, , कॉस्टेबल सचिन कुमार ,जगदीश, ठाकूर, गुलशन कुमार सहित,अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।