रुपयों से भरा थैला गायब, दुकानदार व पड़ोसी पर जताया संदेह

Advertisements

रुपयों से भरा थैला गायब, दुकानदार व पड़ोसी पर जताया संदेह

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा  : दुकानदार व उसके पड़ोसी पर थैले में रखी 70 हज़ार रुपये की रकम गायब करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असालत पुर निवासी राजवीर सिंह पुत्र अमन सिंह ने शनिवार को उपजिलाधिकारी अजय गौतम को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 12 जून को उसने शरीफनगर स्थित सहकारी समिति से लोन की 69 हज़ार रुपये की रकम निकाली थी।शिकायत में कहा गया है कि उक्त रकम एक थैले में लेकर वह अपने भतीजे के साथ एक दुकान पर गया और उसने दुकानदार को थैले में से उसके चार सौ रुपये और किताब दी थी तभी दुकानदार का पड़ोसी भी वंहा आ गया।आरोप है कि दोनों ने उसे बातों में लगा लिया और उसका रुपयों वाला थैला गायब कर दिया। पीड़ित का कहना था कि उसने घटना की शिकायत 112 पर की और कोतवाली में भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment