यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 1 अक्टूबर 2023 को “स्वच्छता पखवाड़े” के श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में “स्वच्छ सारथी क्लब” की स्थापना करके उसके नेतृत्व में “हमारा स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया विद्यालय के मैदान में तथा कक्षा कक्षों में श्रमदान करके सफाई की अपने विद्यालय को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया और आसपास के लोगों को स्वच्छता की महत्वता को बताते हुए जागरूक किया ।
श्रमदान का शुभारंभ राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने विद्यालय की सफाई करके किया । श्रमदान कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह जयपाल सिंह रघुवीर सिंह निर्वेश कुमारी, पुष्पा कुमारी ,ज्योति कुमारी, मधु ,संजना, सलोनी, चंचल, पूनम शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा सभी छात्राओं ने उल्लास के साथ श्रमदान किया।