स्वम सेवकों ने गांवों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

Advertisements

स्वम सेवकों ने गांवों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : भगवंत सिंह महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवे दिन स्वम् सेवकों की टीमों ने गांवों में जाकर लोगो को मताधिकार का महत्व समझाया।

Advertisements

 

तहसील क्षेत्र के ग्राम कुआं खेड़ा खालसा स्थित भगवंत सिंह महाविद्यालय में सात दिवसीय सेवा योजना के पांचवे दिन स्वम् सेवकों की तीन इकाइयों ने ग्राम रामुवाला शेखू, कुआं खेड़ा खालसा, तथा मुनीम पुर में जाकर लोगों से सम्पर्क कर उनको मतदान का महत्त्व समझाया।

 

 

 

 

स्वम् सेवको ने लोगो को बताया कि प्रजातंत्र में सभी मतदाताओं को एक सच्चे, निष्पक्ष, उम्मीदवार का चयन करना आवश्यक है। स्वम् सेवको ने कहा कि हर 18 वर्ष की आयु वाले भारतीय युवक व युवतियों को मतदान का अधिकार है। मतदान करते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि कौन उम्मीदवार क्षेत्र का बेहतर विकास करने में सक्षम होगा, मतदाताओं को मतदान करते समय जाति धर्म से ऊपर उठकर उम्मीदवार की योग्यता को देखना चाहिए। इस अवसर पर इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील शुक्ला, अनुराधा,मोहन सिंह,स्वम सेवको के साथ रहे जबकी कार्यक्रम में प्रिंस चौहान, राजेश, बब्बू,विनय कुमार, रूपेंद्र कुमार, समीर चौहान, सूफिया आदि का विशेष सहयोग रहा।

Advertisements

Leave a Comment