बाढ़ से जो नुकसान हुआ उसका मुआवजा ज्यादा से ज्यादा दिया जाए : तनवीर खान
फै़याज़ साग़री
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने आज महानगर शाहजहांपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के मोहल्लो लोधीपुर,इंदिरा नगर कॉलोनी,लौका विहार कॉलोनी,ख्वाजा फिरोज, तारीन गाड़ीपुरा,अहमनपुर रेती,विजयपुर रेती,सुभाष नगर कॉलोनी मैं दौरा कर बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकाते कर समाजवादी पार्टी की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
और सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र नाथ व एडीएम प्रशासन संजय पांडे से वार्ता कर कहा बाढ़ में जो व्यक्ति अपने मकानो में फंसे हुए हैं उनको निकलवाने के लिए नाव व स्टीमेरो व अन्य साधनों का बंदोबस्त किया जाए और उनके लिए स्थाई रूप से भोजन के लिए प्रशासन से मांग भी की और बाढ़ से जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन परिवारों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से मांग की।
साथ में रामसेवक कश्यप,रमेश कश्यप,हफ़ीज़ अंसारी,अनिल दास, रवि प्रकाश पांडे,अनूप मिश्रा,अमित कुमार,फराज खान,आमिर खान, इमरान खान,इरफान खान,प्रदीप कुमार,प्रवीण कुमार,विशाल यादव,मोहम्मद रफी,मदनपाल,प्रमोद यादव,अनिल यादव यश मौर्य, छोटेलाल वर्मा,दिलीप वर्मा,रमेश वर्मा, संतोष वर्मा, रानू खान,सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।