टास्क फोर्स ने चार बाल श्रमिक अवमुक्त कराए

Advertisements

टास्क फोर्स ने चार बाल श्रमिक अवमुक्त कराए

फै़याज़ साग़री 

शाहजहांपुर : जिलाधिकारी द्वारा गठित टास्कफोर्स के सदस्यों द्वारा आज बाल कल्याण समिति के सदस्य मुनीश सिंह परिहार के नेतृत्व में बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत शहर के कच्चा कटरा, सिंजई और जेल रोड पर औचक निरीक्षण करते हुए बैटरी, मोटर साइकिल रिपेयरिंग कार्य में लगे हुए वर्कशॉप पर छापेमारी की गई और कुल 04 बाल श्रमिकों को कार्य से हटाकर बाल कल्याण समिति के प्रभारी अध्यक्ष/सदस्य राम अवतार त्रिपाठी, अरवेंद्र कुमार मिश्रा एवं संध्या सक्सेना के समक्ष प्रस्तुत किया।

Advertisements

 

 

 

 

जहां से 3 बाल श्रमिकों के शैक्षणिक अभिलेख न पाए जाने पर आयु परीक्षण हेतु अग्रिम कार्यवाही हेतु बाल संरक्षण गृह बालक में अभिरक्षित किया। और दुकानदारों को मौके पर नोटिस जारी की गई है।

 

 

 

और उनसे रुपए 20000/ की क्षतिपूर्ति वसूली की कार्यवाही प्रति बाल श्रमिक की दर से की जाएगी और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में परिवाद दायर किया जायेगा जहां न्यूनतम 20000/ से 50000 रुपये तक जुर्माने एवं 6 माह तक की सजा का प्राविधान है।

 

 

 

इस टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ओमप्रकाश, राजेश सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर शिव सागर, प्रभारी एएचटीयू महेश सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार ,विवेक और चाइल्डलाइन से ज्ञानस्वरूप, दिवाकर मिश्र उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री परिहार ने कहा कि बाल श्रम अभिसाप है समाज के जागरूक नागरिकों को आगे आकर समाज को जागरूक करने का आह्वान किया।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *