आई कार्ड न होने पर निजी स्कूल के टीचर ने छात्रा के साथ की मारपीट,
स्कूल से घर पहुंची छात्रा ने परिजनो को दिखाएं मारपीट के निशान,
छात्रा ने बताया कि फोटो न होने पर टीचर ने की मारपीट,
छात्रा के परिजनों ने बताया कि दो तीन दिन से आई कार्ड न होने से मारपीट करते है टीचर,
मानक विहीन तरीके से घर में संचालित है स्कूल ,
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मानक विहीन तरीके से चल रहे स्कूल को दिया जा चुका है नोटिस,
विभाग के नोटिस को ठेंगा दिखाकर घर में चल रहा है स्कूल,
मारपीट से बने छात्रा के चोट के निशान के बाद परिजनों ने छात्रा को स्कूल न भेजने की कहीं बात,
औरैया के सदर ब्लॉक के अंतर्गत सैनिक इंडियन पब्लिक स्कूल सेंगनपुर में संचालित है मानक विहीन स्कूल।