शिक्षक समस्याओं का शीघ्र हो निस्तारण : यूटा
फै़याज़ सागरी
दिवाली का बोनस अभी तक नहीं मिला उसको तुरंत दिया जाए। विनीत कुमार
शाहजहांपुर : यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष विनीत कुमार गंगवार की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिंदुबार शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई।
69000 शिक्षक भर्ती के जिन शिक्षकों के सभी सत्यापन पूर्ण होने के उपरांत एरियर प्राप्त हो गया है। सभी शिक्षकों को मूल प्रमाण पत्रों की शीघ्र वापसी कर दी जाए। 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों को नियुक्त हुए 3 वर्ष बीत चुके हैं किंतु फिर भी बहुत से शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। ऐसे शिक्षकों के अपूर्ण सत्यापन की सूची जारी करने का कष्ट करें ताकि शिक्षकों को जानकारी मिल सके कि उनका कौन सा सत्यापन अभी तक अपूर्ण है और ऐसे शिक्षकों के सभी सत्यापन अति शीघ्र पूर्ण करा लिए जाएं। ऐसे दिव्यांग शिक्षक जिनके द्वारा दिव्यांग वाहन भत्ता हेतु महीनों पहले आवेदन किया गया था किंतु पटल बाबू की घोर लापरवाही के चलते अभी तक दिव्यांग बहन भत्ता लगाए जाने हेतु सूची जारी नहीं की गई है। बाबू की निष्क्रियता के चलते दिव्यांग शिक्षकों को दिव्यांग वाहन भत्ता से वंचित रखा गया है। दिव्यांग शिक्षकों का दिव्यांग वाहन भत्ता अति शीघ्र लगवा दिया जाए। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से जनपद में आए शिक्षकों को दीपावली बोनस का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।
ऐसे शिक्षकों को बोनस का भुगतान अति शीघ्र कर दिया जाए। 31 मार्च 2024 को रिटायर हुए समस्त शिक्षकों की पेंशन पत्रावली को शीघ्र पूर्ण कराते हुए फंड एवं पेंशन जारी की जाए। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष के साथ अवनीश कुमार सिंह (संयुक्त जिला महामंत्री), सोनपाल (जिला लेखाकार), योगेश त्रिवेदी (जिला मीडिया प्रभारी) मौजूद रहे।