डॉ.सुदामा प्रसाद विधास्थली के शिक्षकों व पत्रकार बन्धुओं ने लगाया एक पौधा अपनी माँ के नाम

Advertisements

डॉ.सुदामा प्रसाद विधास्थली के शिक्षकों व पत्रकार बन्धुओं ने लगाया एक पौधा अपनी माँ के नाम

 

फै़याज़ उद्दीन 

Advertisements

शाहजहांपुर : शहर के विशिष्ट जनों का सेवाभावी संगठन वीआईपी ग्रुप विद हेल्पिग हैंड्स द्वारा डॉ. सुदामा प्रसाद विधास्थली में गुरुवार को विद्यालय के डायरेक्टर राहुल मिश्रा के संरक्षण में वीआईपी ग्रुप के क्रियेटर अभिनय गुप्ता व अध्यक्ष नीतू गुप्ता के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। जिसमें ग्रुप के सदस्यों , पत्रकार बन्धुओं व विधास्थली के स्टाफ ने एक-एक पौधा अपनी माँ के नाम से लगाते हुए लगभग 50 फलदार आम, जामुन, अमरूद , लीची, आंवला इत्यादि पौधे रोपित किये।

 

 

 

 

इस अवसर पर पौधारोपण प्रभारी ज्योति गुप्ता ने कहा कि बरसात माह में ग्रुप की ओर से हर वर्ष पौधारोपण होता है। इस वर्ष हम लोगों ने एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य तय किया था किन्तु अचानक से बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए बाढ़ प्रभावित जरूरतमंद लोगों की ग्रुप द्वारा मदद की गई जिसकी बजह से अब कोई लक्ष्य नहीं है। ईश्वर की कृपा से ऐसी जगहों पर पौधे लगाए जाएंगे जहां उनकी समुचित देखभाल हो सके।

 

 

 

 

ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता ने बताया कि बाढ़ की बजह से शहर में कई पार्कों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर तमाम वृक्ष क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रुप के द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित करके उनकी साफ़ सफाई व जो वृक्ष खराब हो गए हैं उनके स्थान पर पुनः नए पौधे रोपित किये जायेंगे।

 

 

 

 

 

ग्रुप की अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे ग्रुप के सदस्य नए आवास विकास कालोनी में स्थित झलकारी बाई पार्क में पार्क की साफ़ सफाई करते हुए क्षतिग्रस्त वृक्षों की जगह पर नए पौधे रोपित करेंगे। डॉ.सुदामा प्रसाद के डायरेक्टर राहुल मिश्रा ने वीआईपी ग्रुप के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए वीआईपी ग्रुप द्वारा लगाए गए सभी पौधों की समुचित देखभाल का आश्वासन दिया।

 

 

 

 

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार बलराम शर्मा, अजय अवस्थी, नन्दलाल, नीरज कुमार, शान मोहम्मद, ग्रुप के उपाध्यक्ष सचिन बाथम, रजनी गुप्ता, पूनम वर्मा, सौरभ गुप्ता व डॉ. सुदामा प्रसाद विधास्थली के प्रबंधक संजय गुप्ता कोषाध्यक्ष आफाक अली खाँ, प्रधानाचार्य उज्जवल मिश्र, उपप्रधानाचार्य ज्योत्सना द्विवेदी, सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाए व स्कूल के समस्त स्टाफ ने पौधा लगाकर अपनी माँ को समर्पित किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *