यू पी एस सी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर शिक्षक संघ ने दी पारूल चौहान को बधाई,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ठाकुरद्वारा ने
क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर पट्टी चौहान की होनहार बेटी पारुल चौहान, जिसने यूपीएससी -2025 में 434 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है इस दौरान उनको गुलदस्ता और मिठाई देकर बधाई दी।
पारुल चौहान को बधाई देते हुए अध्यक्ष वीर सिंह और मंत्री त्रिवेंद्र कुमार ने कहा कि हमें आप पर गर्व है। आप एक शिक्षक के परिवार से ताल्लुक रखती हो। एक तरफ जहां अपने क्षेत्र का नाम और परिवार का नाम रोशन किया है, वहीं आपने शिक्षक समाज को भी गैारवान्वित किया है। आपकी इस सफलता से क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा तथा लड़कियों को आगे बढ़ने का हौसला भी मिलेगा। संगठन ने बिटिया पारुल चौहान के परिवार को भी शुभकामनाएं प्रेषित की जिन्होंने अपनी बेटी पर पूरा भरोसा जताया।
उनको बधाई देने में अध्यक्ष वीर सिंह, मंत्री त्रिवेंद्र कुमार, अश्विनी यादव, अनुज कुमार, विशाल चौधरी, नरेंद्र कुमार, अवधेश कुमार आदि रहे।