समाधान दिवस में आईं 22 शिकायतें 5 के निस्तारण को टीम गठित,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील परिसर में तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान 22 फरियादियों ने पहुच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
शनिवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार भोपाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे राजस्व व अन्य विभागों के संबन्धित 22, फरियादियों ने पहुँच कर अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद तहसीलदार, भोपाल सिंह, नयाब तहसीलदार आदित्य कुमार द्वारा शिकायतों को सुना गया। शिकायतो का मौके पर कोई निस्तारण नही किया जा सका जबकि पांच शिकायतों के निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के आदेश देते हुए टीम गठित की गई है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार भोपाल सिंह, नयाब तहसीलदार अदित्य कुमार, खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद गुप्ता , कानून गो अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ,राजेश कुमार,,कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा, लेखपाल राधेश्याम, नोशाद,, संगीता सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।