एस डी एम की अध्यक्षता में हुई तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह ने कहा कि संचारी रोग से बचाव अभियान की सफलता के लिए लोगो का जागरूक होना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग आपसी तालमेल कर यह जागरुकता अभियान चलाएं। विद्यालयों में बच्चे तख्तियां बैनर आदि लेकर रेली में चले ताकि लोगों को जानकारी मिले की संचारी रोग से कैसे बचा जा सकता है। इस दौरान बीसीपीएम लीलावती, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, डा. जुनेद आलम सर्जन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह ने किया।