दिव्यांगो को बताए प्रभावित अंगों की देखभाल के तरीक़े
यामीन विकट
Thakurdwara News : सोमवार पर नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर कुष्ठ रोग से प्रभावित दिव्यांग जनों को सेल्फकेयर हेतु प्रशिक्षण एवं अभ्यास शिविर का आयोजन एन एल आर फाउंडेशन की ओर से किया गया । शिविर में 17 रोगियों का परीक्षण किया गया तथा शिविर में एन एलआर फाऊंडेशन से आए कोर्डिनेटर मंतोष कुमार महतो ने दिव्यांग जनों को प्रभावित अंगों की देखभाल के तरीके बताए और आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
इस दौरान फिजियोथैरेपिस्ट (Physiotherapy) नितिन यादव ने रोगियों का रिकॉन्स्ट्रेकटिव सर्जरी के लिए परीक्षण किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सैनी ने कुष्ठ प्रभावित दिव्यांग जनों को बेहतर आजीविका हेतु सरकारी साधनों , संसाधनों और रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के लाभ के बारे में काउंसलिंग की । इस अवसर पर एन एम ए मोहम्मद दीन, पी एम डब्ल्यू कुलवंत सिंह, आदि उपस्थित रहे ।