गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो खाई में गिरा 11 लोग घायल
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर : जलालाबाद क्षेत्र के गांव कटियूली के पास घटिया घाट से गंगा स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिससे शाहजहांपुर नगर के मोहल्ला तेली बजरिया निवासी विमलेश, रामजी सुनील, शिवम, मुस्कान सक्सेना, दीपिका, सुनीता, अंश, ऋषभ व टैम्पू का ड्राइबर साबिर शामिल है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद लाया गया। जहां 6 लोगो का प्राथमिक उपचार बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
जबकि गंभीर रूप से घायल 5 लोगो देवकीनंदन, सुनील, सुनीता मुस्कान साबिर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से टेंपो की गति ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर से टेंपो का बैलेंस नहीं संभाल पाया। इसी वजह से टेंपो जाकर खाई में पलट गया।