ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने किया कलश यात्रा का शुभारंभ,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहापुर में आयोजित श्रीराम कथा का रामगंगा के तट पर गंगा पूजन कर कलश यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कलश यात्रा बलिया, बल्लमगढ, नाजरपुरपट्टी, होते हुए बहापुर में कथा स्थल तक पहुंची जिसमें भक्ति में लीन होकर सैकड़ों की संख्या मे नाचते गाते भक्तों ने यात्रा में भाग लिया । श्री राम कथा 3 जून से 11 जून तक चलेगी। यात्रा मे मुख्य रूप से जयचंद्र, जयप्रकाश, संजीव, योगेश, ओमप्रकाश सिंह, धान सिंह, निपेदर आदि लोग मुख्य रूप से रहे ।