ठाकुरद्वारा: बैंक पर्यवेक्षक पर मनमानी के आरोप, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

Advertisements

ठाकुरद्वारा: बैंक पर्यवेक्षक पर मनमानी के आरोप, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  बैंक की क्षेत्र पर्यवेक्षक पर मनमानी करने के आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की गई है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला निवासी विजय सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पत्र भेजकर ग्राम गोपीवाला स्थित प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक में तैनात क्षेत्र पर्यवेक्षक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया है कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा गरीबों और बेरोजगारो के लिए चलाई जा रही बाबा साहब अंबेडकर योजना के तहत उसने आवेदन किया था जिसके पारित होने के बाद उसे बैंक शाखा में प्रेषित किया गया था लेकिन बैंक की क्षेत्र पर्यवेक्षक नियम कानून को ताक पर रखकर अपने नियम लागू कर रही हैं। पत्र में कहा गया है कि पर्यवेक्षक द्वारा उससे 25 प्रतिशत मार्जिन मनी जमा कराने की बात कही जा रही है जबकि योजना में मार्जिन मनी शून्य है।सम्पूर्ण ऋण पर ब्याज देने की बात कही जा रही है जबकि सबसिडी पर ब्याज देय नही है,परिवार के मुखिया के आय प्रमाण पत्र को नही माना जा रहा है, ऋण दिए बिना ही उसे नोटिस जारी किया गया, जिसमे कहा गया कि प्रार्थी ऋण लेने के लिए नही आ रहा है जबकि ये बिल्कुल गलत है। पत्र में कहा गया है कि पर्यवेक्षक सरकारी योजनाओं में अपने नियम लागू कर नागरिकों को भृमित कर रही हैं।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *