Thakurdwara : जूते चप्पलों से की जाती है पिटाई पुलिस भी नहीं कर रही बुजुर्ग की सुनवाई
यामीन विकट
Thakurdwara : ठाकुरद्वारा क्षेत्र में रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां जूते चप्पलों से एक बुजुर्ग की घर की बहू और बेटा पिटाई करता है बुजुर्ग का कहना है कि जूते चप्पलों से की जाती है, पिटाई पुलिस भी नहीं कर रही सुनवाई
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबलपुर दुल्हापुर निवासी बुजुर्ग रामसिंह पुत्र भुकिया सिंह ने शनिवार को थाना दिवस में एक प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसके पास कुल 11 बीघा जमीन है और उसका नाम खसरा खतौनी में अंकित है। बुजुर्ग का कहना था कि उसकी पत्नी की 11 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उसके दो पुत्र हैं जिनमे से एक सऊदी अरब में है और दूसरा गांव में ही है।
इन दोनों की पत्नियां उसको खाना तक नही देती हैं और वह खुद अपना खाना बनाकर खाता है। व्रद्ध का आरोप है कि अक्सर उसके पोते , पुत्र तथा पुत्र वधु उसे जूते चप्पल से मारते रहते हैं और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकियां देते हैं। आरोप ये भी है कि एक माह पूर्व उसने अपने खेत में खड़े लिप्टिस के पेड़ 65 हजार रुपये में बेचे थे और उसके पुत्र तथा पोतों ने उससे ये 65 हज़ार रुपये मारपीट कर छीन लिए। व्रद्ध का कहना था कि उक्त लोग उसकी हत्या करने की फिराख में हैं।

व्रद्ध का कहना है कि इससे पहले भी वह तीन बार कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन पुलिस ने आजतक कोई कार्यवाही नहीं की।