ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खान जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से भेंट वार्ता की
यामीन विकट
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित लेखा अनुदान कमेटी के सदस्य एवं क्षेत्रीय विधायक नवाब जान खान इस कमेटी के अन्य सदस्यों ने अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को जम्मू कश्मीर के राजभवन में जाकर राज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट वार्ता की एवं नगर निगम एवं नगर पालिका द्वारा किए जा रहे हैं बेहतर कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही अन्य जन सुझाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ कमेटी के चेयरमैन सुनील कुमार, विधायक महेश गुप्ता आदि आधा दर्जन सदस्यों ने भी भाग लिया। यह कमेटी 3 जुलाई से 8 जुलाई तक विभिन्न नगर पालिका परिषद लेखानुदान एवं ऑडिट को लेकर नगरपालिका का भ्रमण करेगी इसके उपरांत अपने पांच दिवस की अनुभवों में बेहतर जन सुझाव प्रदेश सरकार को अपनी राय देगी।