Thakurdwara news : सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में बनी सड़कें योगी जी कुछ तो करो
भले ही उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चला रहे हो लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की सड़कों का हाल बदहाल हैं। सर के अपने बदहाली के आंसू बहाने के लिए मजबूर हैं। लोगो सड़कों पर जान जोखिम में डालकर सफर करने के लिए मजबूर हैं पर जिम्मेदार आंखें खोल कर अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए मजबूर नहीं है।
काशीपुर से मुरादाबाद को जोड़ने वाली उत्तर प्रदेश की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे है। इन सड़कों पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है बीते दिनों में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी इन गड्ढों की वजह से पलट गई थी। भोजपुर से मुरादाबाद काशीपुर स्थित रामनगर मुख्य मार्ग पर रामपुर दोहराए से भोजपुर थाना क्षेत्र के लगभग 20 किलोमीटर तक हाईवे में काफी गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन निकालना किसी जोखिम से कम नहीं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज बदहाल सड़कों की स्थिति देखकर बस ऐलान करना ही बाकी रह गया यात्रीगण कृपया ध्यान दें सड़कों पर अपने जोखिम पर ही चलें
इन गड्ढों में आए दिन बड़े वाहन फंसने की खबर सामने आती रहती है कभी-कभी वाहन चालकों को घंटे जाम में फसना भी पड़ जाता है वही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की पलटने की भी खबरें आती है जिसमें लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रामनगर मुरादाबाद हाईवे हाईवे की मरम्मत के लिए लोग मांग कर रहे हैं।