अर्थात भ्रष्टाचार को ठीक करना है तो उसकी जड़ पर प्रहार करना होगा।अमित त्यागी
गंगा को ठीक करना है तो गंगोत्री को ठीक करना होगा : अमित त्यागी
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर हिंदुस्तान के संवादी कार्यक्रम में बोलते हुए जनपद के प्रख्यात पत्रकार स्तंभ लेखक अमित त्यागी ने भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा कारण बताया ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गंगा को साफ करने के लिए गंगोत्री अर्थात उसके उदगम को साफ करना होगा ।ठीक उसी प्रकार भ्रष्टाचार अनाचार दुराचार को ठीक करने के लिए भ्रष्टाचार के उद्गम स्थल अर्थात राजनीति के शिखर को ठीक करना होगा।जब तक राजनीति स्वच्छ नही होगी तब तक भ्रष्टाचार ठीक नही होगा।
उन्होंने कहा की नकल माफिया और अन्य तमाम तरह के गलत काम करने बालों ने अपना राजनीतिक गठजोड़ बना लिया है इसी कारण न नकल रुक पा रही न कोई परीक्षा हो पा रही जिसका पेपर आउट नही हो जाए।
क्योंकि इन सबका एक मजबूत गठजोड़ काम कर रहा है।जो सम्पूर्ण प्रणाली को धीरे धीरे दीमक की तरह चाट रहा है।इसी कारण आए दिन पेपर लीक हो रहे हैं।परीक्षाओं की शुचिता पवित्रता भंग हो रही है।इस सबको रोकने के लिए मजबूत इच्छा शक्ति के नेतृत्व की आवश्यकता है।